Skip to main content

Featured

Best Online Coding Course Platform in Hindi | Online Learning Platform | Coursera vs edX vs LinkedIn Learning

हेलो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऑनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे जो आपको सर्टिफिकेट भी देती है। साथ ही कुछ लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Coursera, edX और LinkedIn Learning (Lynda.com) के बीच तुलना भी करेंगे। इस सेम टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते हैं -  • फ्री या पेड कोर्स - कई लोग इस बात से उलझे हुए होते हैं कि उन्हें कोडिंग सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए या बिना सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए। बिगनर जब कोडिंग सीखने की शुरुआत करते हैं, तो उनका दो मकसद होता है। या तो वह केवल सीखने के लिए कोडिंग सीखना चाहते हैं या भविष्य में किसी नौकरी के लिए वह कोडिंग सीखना चाहते हैं। अगर आप केवल सीखने के उत्सुक है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आपको फ्री प्लेटफार्म से ही सीखना चाहिए क्योंकि आपको सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप भविष्य में किसी नौकरी के लिए कोडिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं, तो आप सर्टिफिकेट के साथ ही कोर्स को ले , मतलब पेड कोर्स ले। • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कितने काम की? कई छात्र कोई पेड कोर्स लेने से पहले इस बात से भी परेशान होते

What is MCA Course in Hindi | Full Details | Salary | Best Colleges | Career Opportunities

What is MCA Course in Hindi | Full Details | Salary | Best Colleges | Career Opportunities

 

 इस आर्टिकल में हम M.C.A की बात करेंगे।



यह वह डिग्री है जो जिससे आप B.Tech के बिना भी टेक इंडस्ट्री में लाखों के पैकेज में जॉब ले सकते है।

आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले जो इस प्रकार होंगी :

1. M.C.A है क्या?

2. किन के लिए बनाई गई है तथा Eligibility क्या है?

3. फीस कितनी है?

4. बेस्ट कॉलेज कौन कौन से है?

5. इसके बाद जॉब कौन-कौन सी मिलती है?

6. सैलरी कितनी मिलती है?



1. M.C.A है क्या?

MCA का पूरा नाम मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। यह 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है।

इसके अंदर आपको data structure, programming languages, operating system, database management, computer network, algorithms आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

इसमें फिजिक्स या केमिस्ट्री की कोई जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ मैथ्स के बेसिक्स तथा सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारियां आपको आनी चाहिए, जिसे सामान्यतः BCA के दौरान सिखा दिया जाता है।




2. किन के लिए बनाई गई है?

इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो B.Tech के खर्चे को उठाने में सक्षम नहीं है लेकिन फिर भी वे टेक फील्ड में लाखों के पैकेज में जॉब लेना चाहते हैं।

या तो वैसे बच्चे जिनका बैकग्राउंड साइंस नहीं है और जिन्हें बाद में पता चला कि उनका इंटरेस्ट टेक फील्ड में है।

वैसे बच्चों के लिए यह डिग्री उनके सपनों को पूरा कर सकती है।

• Eligibility - 

इस डिग्री के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है।

BCA regular degree होने की स्थिति में आपके पास मिनिमम 50% मार्क्स होना चाहिए।

BCA के बारे में पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें -



अन्य किसी भी डिग्री की स्थिति में आपके पास 10+2 में मैथ्स या ग्रेजुएशन के किसी एक सेमेस्टर में मैथ्स होना चाहिए।

लगभग सारी बड़ी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम लेती है।

इसीलिए एडमिशन से पहले आप यह पता कर ले कि वह कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम लेती है या नहीं।



3. फीस कितनी है?

छोटे से लेकर बड़े यूनिवर्सिटीज की फीस पूरे 3 साल के लिए 1.5 लाख से लेकर 6 लाख तक होती है।



4. बेस्ट कॉलेज कौन कौन से है?

भारत में MCA कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार है :

1. NIT Trichy
2. NIT Warangal
3. NIT Rourkela
4. Jawaharlal Nehru University
5. University of Pune
6. University of Hyderabad
7. Lovely Professional University
8. Birla Institute of Technology, Jaipur
9. Christ University


ऊपर लिखे सारे यूनिवर्सिटी अपने आप में बेस्ट है। कोई किसी से कम नहीं।
ऊपर दी गई लिस्ट, रैंकिंग नहीं है सिर्फ लिस्ट है।

इस टॉपिक पर हमने एक डिटेल वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते है -


5. इसके बाद जॉब कौन-कौन सी मिलती है?

इस डिग्री को करने के बाद आप एक app developer, data scientist, database engineer, ethical hacker, software engineer, manual tester, web developer, social media handler आदि की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या एक फ्रीलांसर के रूप में भी इन कामों को करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन फ्रीलांसिंग कोई परमानेंट जॉब नहीं है।

अगर आपको फ्रीलांसिंग के बारे में नहीं पता तो हम आपको बता दें कि कुछ ऑनलाइन वेबसाइट होती है, जहां कुछ कंपनियां अपने प्रोजेक्ट या काम को अपलोड करती है और उसी प्लेटफार्म में कुछ लोग होते हैं जो उस काम को करने में एक्सपर्ट होते हैं।
जो ठेके के रूप में उस काम को लेते हैं और उसे पूरा करके कंपनी को समय में वापस दे देते हैं और उसके बदले में तय किया गया पैसा उन्हें मिल जाता है।

इसलिए यह कोई परमानेंट जॉब नहीं है।

MCA, BTech के बराबर होता है, जिसको करने के बाद आपको लाखों का पैकेज मिल सकता है।
और अगर आप अच्छे कॉलेज से इसे करते हैं तो कई कंपनी भी उस कॉलेज में ऐसे स्टूडेंट को 10 से 12 लाख रुपए तक की सैलरी देते है।

इसके बाद आप MBA के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जहां पर MCA Students की डिमांड होती है।
और यूपीएससी, एसएससी जैसे एग्जाम तो आपके लिए मौजूद रहेंगे ही।




6. सैलरी कितनी मिलती है?

सैलरी की बात करें तो MCA को करने के बाद सैलरी अच्छी-खासी मिलती है। जो औसतन 50 से 60 हजार प्रति महीने की हो सकती है।

लेकिन अगर आप एक अच्छे कॉलेज से इसे पूरा करते हैं, तो आपको ₹1,00,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की महीने की सैलरी मिल सकती है।

MCA एक अच्छे कॉलेज से करनी होगी ताकि आपको पहली ही बार में एक अच्छा पैकेज (12 लाख - 15 लाख) मिल जाए।

________________________________________________________________________________________________

आज के इस आर्टिकल में इतना ही।
उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिली होगी।

अगर आप इस आर्टिकल्स के संबंध में कुछ कहना चाहते हैं या अपनी सलाह रखना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते है।

इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं तथा हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे पॉडकास्ट को भी सुनकर फॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

YouTube Channel - https://youtube.com/channel/UClvDTbcj0zngzlc9YMX4Pmw

Anchor Podcast - https://anchor.fm/mr-indian-programmer

Spotify Podcast - https://open.spotify.com/show/0fRug6lnBJUKRmnTnqtsAK

Google Podcast - https://www.google.com/podcasts?feed=aHR0cHM6Ly9hbmNob3IuZm0vcy8zMzc0MTMyYy9wb2RjYXN0L3Jzcw==

PocketCasts Podcast - https://pca.st/hlpkmrm7

________________________________________________________________________________________________

धन्यवाद,
आपका मित्र
Mr Faiz

Comments