Featured

Best Online Coding Course Platform in Hindi | Online Learning Platform | Coursera vs edX vs LinkedIn Learning


हेलो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऑनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे जो आपको सर्टिफिकेट भी देती है। साथ ही कुछ लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Coursera, edX और LinkedIn Learning (Lynda.com) के बीच तुलना भी करेंगे।



इस सेम टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते हैं - 




• फ्री या पेड कोर्स -


कई लोग इस बात से उलझे हुए होते हैं कि उन्हें कोडिंग सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए या बिना सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए।


बिगनर जब कोडिंग सीखने की शुरुआत करते हैं, तो उनका दो मकसद होता है। या तो वह केवल सीखने के लिए कोडिंग सीखना चाहते हैं या भविष्य में किसी नौकरी के लिए वह कोडिंग सीखना चाहते हैं।


अगर आप केवल सीखने के उत्सुक है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आपको फ्री प्लेटफार्म से ही सीखना चाहिए क्योंकि आपको सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।


लेकिन अगर आप भविष्य में किसी नौकरी के लिए कोडिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं, तो आप सर्टिफिकेट के साथ ही कोर्स को ले, मतलब पेड कोर्स ले।





• ऑनलाइन सर्टिफिकेट कितने काम की?


कई छात्र कोई पेड कोर्स लेने से पहले इस बात से भी परेशान होते हैं कि, क्या उनको मिलने वाले सर्टिफिकेट से उन्हें नौकरी लेने में कुछ मदद होगी या नहीं।


तो यह बात पूरी तरह से आपके रिक्रूटर पर निर्भर करता है।


अगर रिक्रूटर कोई पुराना व्यक्ति है, जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

तो ऐसी स्थिति में वो रिक्रूटर आपके इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट को कोई तवज्जो नहीं देगा।


लेकिन अगर रिक्रूटर कोई यंग व्यक्ति है जिसे इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी है।

तो वह आपके सर्टिफिकेट की अहमियत को समझेगा।


लेकिन यहां एक बात आप नोट कर ले कि फिलहाल कोई भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट, किसी डिग्री के बराबर नहीं है।


लेकिन हां, इतना जरूर है कि जिनके पास ना डिग्री है और ना ही कोई सर्टिफिकेट उनकी तुलना में आप एक बेहतर स्थिति में होंगे, अगर आपके पास कोई ऑनलाइन सर्टिफिकेट होगा।





• बेस्ट प्लेटफॉर्म कौन-कौन से है -


फिलहाल, यह तीन प्लेटफार्म सबसे बेस्ट है, जो बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अपने कोर्स को तैयार करते हैं -


1. Coursera

2. edX

3. LinkedIn Learning (Lynda.com)


इसके अलावा वैसे प्लेटफार्म, जहां कोर्स किसी बड़ी यूनिवर्सिटी के नाम से नहीं मिलती है और ना ही आपके सर्टिफिकेट में किसी बड़े यूनिवर्सिटी या प्रोफेसर का नाम होता है, से सर्टिफिकेट लेना किसी काम का नहीं होता।


जबकि ऊपर दिए गए यह 3 प्लेटफार्म में आपको बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी तथा उनके प्रोफेसर द्वारा बनाई गई कोर्स मिलती है।

आपके सर्टिफिकेट में भी उस यूनिवर्सिटी का नाम होता है, जो एक काम की चीज है।






• तीनों में से कौन सबसे अच्छा ?


कई बार लोग कंफ्यूज होते हैं कि उन तीनों में से कौन सा एक प्लेटफार्म है जो सबसे अच्छा है।


तो मैं आपको बता दूं कि तीनों ही प्लेटफार्म अपने आप में बेस्ट है।


लेकिन आप को चुनना कैसे हैं, इस बारे में मैं आपको बता सकता हूं - 


1. सबसे पहले आप देखे कि, आपको जिस टॉपिक पर कोर्स चाहिए, वह किस प्लेटफार्म में मौजूद है ?


2. फिर आप देखें कि कौन से प्लेटफार्म में एक बड़ी यूनिवर्सिटी उस कोर्स को ऑफर कर रही है।


3. उसके बाद यह देखें कि प्रोफेसर कौन है तथा उस प्रोफेसर के बारे में इंटरनेट पर पता करें कि वह कैसे प्रोफेसर है ?


4. इसके बाद भी आप कंफ्यूजन हो, कि कौन सा प्लेटफार्म चुने तो आप उनके सर्टिफिकेट की कीमत और उनका यूजर इंटरफेस तथा फीचर देख सकते हैं।



तीनों प्लेटफार्म से मिलने वाले सर्टिफिकेट का महत्व समान होता है।


क्योंकि, आपके सर्टिफिकेट में रिक्रूटर सिर्फ यही देखता है कि, आपने किस टॉपिक पर कोर्स किया है और किस यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर के द्वारा किया है।






• इन तीनों प्लेटफार्म के बारे में जानकारी - 



1. Coursera - 


इसकी शुरुआत 2012 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 प्रोफेसर ने मिलकर की थी।

इसके 4.5 करोड से भी ज्यादा यूजर है।

यह अलग-अलग फील्ड में कोर्स ऑफर करती है।


इसने कई बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी जैसे, एमआईटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप की है।






2. edX - 


इसकी शुरुआत भी 2012 में हुई थी। इसे हार्वर्ड और एमआईटी यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है।


Coursera के बाद edX, दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन है।


इसने भी कई बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी जैसे, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास आदि के साथ पार्टनरशिप की है।




3. LinkedIn Learning (Lynda.com) - 


इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी, तब इसका नाम lynda.com था। lynda.com एक अलग कंपनी थी। जिसे 2015 में LinkedIn ने खरीद लिया था।


LinkedIn Learning भी एक क्रेडिबल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही फील्ड में कोर्स ऑफर करती है।

LinkedIn का हिस्सा होने के कारण इसमें कुछ एडिशनल फीचर मिलता है और इसकी क्रेडिबिलिटी भी बढ़ जाती है।


LinkedIn Learning ने भी कई बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप की है।



________________________________________________________________________________________________


आज के इस आर्टिकल में इतना ही।

उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिली होगी।


अगर आप इस आर्टिकल्स के संबंध में कुछ कहना चाहते हैं या अपनी सलाह रखना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते है।


इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं तथा हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे पॉडकास्ट को भी सुनकर फॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।



YouTube Channel - https://youtube.com/channel/UClvDTbcj0zngzlc9YMX4Pmw


Anchor Podcast - https://anchor.fm/mr-indian-programmer


Spotify Podcast - https://open.spotify.com/show/0fRug6lnBJUKRmnTnqtsAK


Google Podcast - https://www.google.com/podcasts?feed=aHR0cHM6Ly9hbmNob3IuZm0vcy8zMzc0MTMyYy9wb2RjYXN0L3Jzcw== 


PocketCasts Podcast - https://pca.st/hlpkmrm7



________________________________________________________________________________________________


धन्यवाद,

आपका मित्र

Mr Faiz

Comments