Skip to main content

Featured

Best Online Coding Course Platform in Hindi | Online Learning Platform | Coursera vs edX vs LinkedIn Learning

हेलो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऑनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे जो आपको सर्टिफिकेट भी देती है। साथ ही कुछ लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Coursera, edX और LinkedIn Learning (Lynda.com) के बीच तुलना भी करेंगे। इस सेम टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते हैं -  • फ्री या पेड कोर्स - कई लोग इस बात से उलझे हुए होते हैं कि उन्हें कोडिंग सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए या बिना सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए। बिगनर जब कोडिंग सीखने की शुरुआत करते हैं, तो उनका दो मकसद होता है। या तो वह केवल सीखने के लिए कोडिंग सीखना चाहते हैं या भविष्य में किसी नौकरी के लिए वह कोडिंग सीखना चाहते हैं। अगर आप केवल सीखने के उत्सुक है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आपको फ्री प्लेटफार्म से ही सीखना चाहिए क्योंकि आपको सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप भविष्य में किसी नौकरी के लिए कोडिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं, तो आप सर्टिफिकेट के साथ ही कोर्स को ले , मतलब पेड कोर्स ले। • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कितने काम की? कई छात्र कोई पेड कोर्स लेने से पहले इस बात से भी परेशान होते

How to become a Software Engineer in Hindi | Software Engineer Kaise Bane | Full Details

How to become a Software Engineer in Hindi


सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में आप में से बहुतों ने सुना होगा।

यह वह लोग होते हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज में काम करते हैं जिनमें Google, Facebook, Amazon, Microsoft आदि शामिल है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद आप ना केवल जॉब से कमाई कर सकते हैं, बल्कि अपनी खुद की कोई ऐप या गेम को बनाकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास कोडिंग की बहुत अच्छी जानकारी होती है, जिसके कारण वह अलग-अलग सॉफ्टवेयर को बनाकर भी मार्केट में बेच सकता है और यहां तक कि अपनी खुद की कोई स्टार्टअप कंपनी की भी शुरुआत कर सकता है।

कोडिंग की अच्छी जानकारी होने से आप वेबसाइट्स को भी डिजाइन कर सकते हैं और एक फ्रीलांसर के रूप में ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के टीचर के रूप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उसमें अपने कोर्स भी बेच सकते हैं

आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी जॉब के बारे में बात करेंगे।

आपका समय बर्बाद ना हो इसीलिए हम इस आर्टिकल को कई हिस्सों में बांटते हुए आगे बढ़ेंगे, जो इस प्रकार होगा :

1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता कौन है और इसका काम क्या होता है?

2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी डिग्री की जरूरत पड़ती है?

3. इंडिया और अमेरिका में सैलरी कितनी है?

4. बिना किसी डिग्री के क्या हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं?

इन सभी बातों पर आज आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे जो इसी सीरीज में आगे बढ़ेगा। आपको जिस पॉइंट के बारे में विस्तार में पढ़ना है, आप उस पॉइंट तक स्क्रोल कर सकते हैं।




1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौन है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह आदमी होता है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल का इस्तेमाल करके किसी सॉफ्टवेयर को डिवेलप, टेस्ट या मेंटेन करता है। उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस का ही एक हिस्सा है।

इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं जिससे आपको यह अच्छे से समझ में आ जाएगा कि प्रैक्टिकल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता क्या है।

अपने एंड्राइड, विंडोज आदि का नाम सुना होगा। इनको ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम भी एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है।

इनको बनाने का काम भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही करते है और इन को डिवेलप करने का काम भी उन्हीं का होता है।

इसके अलावा आपके फोन में जो कस्टम UI होता है। जैसे MIUI, Realme UI, One Ui आदि। इन सब को बनाने का काम भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का ही होता है।

इसके अलावा एप्स, गेम्स, एनालिटिक्स एप्स जैसे गूगल एनालिटिक्स, पावर पॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आदि यह सब भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही डिवेलप करते हैं।

अब शायद आपके मन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जो छवि है वह साफ हो चुकी होगी कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है और वह होता कौन है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब आने वाले 10 सालों में पूरी टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ वाली जॉब है।
जिसके बारे में मैंने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था, जिसमें मैंने आने वाले 10 सालों में टॉप टेक्निकल जॉब्स के बारे में आपको जानकारी दी थी।





2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी डिग्री की जरूरत पड़ती है?

अब सवाल यह है कि यह बनने के लिए हमें क्या करना होगा?
तो अब हम बात करेंगे कि कौन कौन सी डिग्री की मदद से हम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के जॉब को हासिल कर सकते हैं।

वह डिग्रियां है : B.Tech और BCA+MCA ।

• BTech -

B.Tech के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इंजीनियरिंग की दुनिया में B.Tech सबसे प्रोफेशनल डिग्री माना जाता है और यह है भी।
B.Tech का पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होता है।

अच्छे कॉलेज से बीटेक करने पर आपको कॉलेज में ही कंपनी आकर के लाखों के पैकेज के साथ आपको जॉब देकर ले जाती है। आप बीटेक कंप्यूटर साइंस लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी कर सकते हैं।

बीटेक की पढ़ाई को पूरी करने के लिए भारत में IIT और NIT का नाम फेमस है इसके अलावा कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी है जिसमें BITS Pilani जैसे बड़े यूनिवर्सिटीज का नाम आता है।

एक रास्ता यह है जो आपको पहले से ही शायद पता होगा और नहीं भी पता है तो अब पता चल गया होगा।

अब जो लोग पहले से जानते हैं उन्हें लगेगा कि यह तो जानी हुई बात है तो नहीं थोड़ी देर रुकिए, जैसा कि मैंने पहले ही लिखा है B.Tech और BCA + MCA ।

अब हम इन 2 डिग्री की बात करेंगे।

• BCA + MCA  -

पहले BCA की बात करें तो इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। यह 3 साल का अंडर ग्रेजुएशन डिग्री है।

MCA का पूरा नाम मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है जो 2 से 3 साल की डिग्री है।

इन दोनों डिग्री को करने के बाद भी आप बीटेक स्टूडेंट्स की तरह ही लाखों के पैकेज कंपनी से ले सकते है।

अब आपको यह लग रहा होगा कि जब बीटेक 4 साल में पूरा करके हम नौकरी ले सकते हैं तो इन दोनों को करने में हम 5 से 6 साल क्यों बर्बाद करें।

तो सबसे बड़ी बात है कि B.Tech महंगा होता है। इसकी फीस कितनी है, यह मुझे शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है।

अगर आपको पता ना हो तो मैं बता देता हूं कि, इसकी फीस 4 साल की 10 लाख से लेकर 40 लाख तक के बीच होती है।जिसके कारण कई सारे बच्चे इतने पैसे का इंतजाम नहीं कर पाते हैं और टेक इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लेते है।

या फिर वैसे बच्चे जिन्होंने अपने इंटर में आर्ट्स या कॉमर्स से पढ़ाई की और अब वह टेक इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं तो वैसे लोग भी B.Tech के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

तो ऐसे बच्चों के लिए भी BCA + MCA एक इंडस्ट्री में एक अच्छी सैलरी पाने का एक जरिया हो सकता है क्योंकि इन दोनों में एडमिशन के लिए आपका साइंस बैकग्राउंड होना जरूरी नहीं है।

हां लेकिन आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद ही इन में एडमिशन मिल सकता है।

बीसीए प्लस एमसीए को बीटेक के बराबर माना जाता है इसलिए आप इनको करने के बाद भी लाखों के पैकेट पा सकते हैं।

Note : B.Tech और MCA से किस प्रकार हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकेंगे, इसकी प्रक्रिया पर हमने अलग से एक आर्टिकल ले करके आएंगे।

हमारे यूट्यूब चैनल में इस पर वीडियो भी उपलब्ध है जो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं अगर आप इसके बारे में और गहराई से जानना चाहते हैं।



3. इंडिया और अमेरिका में सैलरी कितनी है?

औसत - 5 LPA ( Lakh Per Annum) {भारत}
अधिकतम - 12 LPA (भारत)

औसत - 60 LPA (अमेरिका)
अधिकतम - 120 LPA (अमेरिका)





4. बिना किसी डिग्री के क्या हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं?

अब बात करेंगे बिना डिग्री हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं या नहीं।

तो बिना डिग्री सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना मुश्किल तो बहुत है लेकिन ना मुमकिन नहीं।

हां, आप बिना डिग्री के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिल्कुल बन सकते हैं। लेकिन यह बिल्कुल ना सोचे कि आपके लिए यह काम आसान होगा जैसा कि एक बीटेक स्टूडेंट के लिए होता है कि कॉलेज पूरी करते ही उसे नौकरी मिल जाती है।

हां अगर आप MCA करते हैं एक अच्छे कॉलेज से तो आपको 10 से 12 लाख रुपए सालाना पैकेज आसानी से मिल सकता है।

लेकिन यह सब आपके स्किल्स पर डिपेंड करेगा कि आपने कितना सीखा है। वैसे बिना डिग्री कैसे हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं इस बारे में भी हमने एक वीडियो बनाया है, जिसको आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

________________________________________________________________________________________________

आज के इस आर्टिकल में इतना ही।
उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिली होगी।

अगर आप इस आर्टिकल्स के संबंध में कुछ कहना चाहते हैं या अपनी सलाह रखना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते है।

इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं तथा हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे पॉडकास्ट को भी सुनकर फॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

YouTube Channel - https://youtube.com/channel/UClvDTbcj0zngzlc9YMX4Pmw

Anchor Podcast - https://anchor.fm/mr-indian-programmer

Spotify Podcast - https://open.spotify.com/show/0fRug6lnBJUKRmnTnqtsAK

Google Podcast - https://www.google.com/podcasts?feed=aHR0cHM6Ly9hbmNob3IuZm0vcy8zMzc0MTMyYy9wb2RjYXN0L3Jzcw==

PocketCasts Podcast - https://pca.st/hlpkmrm7

________________________________________________________________________________________________

धन्यवाद,
आपका मित्र
Mr Faiz

Comments