Skip to main content

Featured

Best Online Coding Course Platform in Hindi | Online Learning Platform | Coursera vs edX vs LinkedIn Learning

हेलो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऑनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे जो आपको सर्टिफिकेट भी देती है। साथ ही कुछ लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Coursera, edX और LinkedIn Learning (Lynda.com) के बीच तुलना भी करेंगे। इस सेम टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते हैं -  • फ्री या पेड कोर्स - कई लोग इस बात से उलझे हुए होते हैं कि उन्हें कोडिंग सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए या बिना सर्टिफिकेट के साथ सीखना चाहिए। बिगनर जब कोडिंग सीखने की शुरुआत करते हैं, तो उनका दो मकसद होता है। या तो वह केवल सीखने के लिए कोडिंग सीखना चाहते हैं या भविष्य में किसी नौकरी के लिए वह कोडिंग सीखना चाहते हैं। अगर आप केवल सीखने के उत्सुक है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आपको फ्री प्लेटफार्म से ही सीखना चाहिए क्योंकि आपको सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप भविष्य में किसी नौकरी के लिए कोडिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं, तो आप सर्टिफिकेट के साथ ही कोर्स को ले , मतलब पेड कोर्स ले। • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कितने काम की? कई छात्र कोई पेड कोर्स लेने से पहले इस बात से भी परेशान होते

Top 7 Free Coding Websites & Apps in 2020 | Free Coding Classes for Beginners | How to Start Coding

Top 7 Free Coding Websites & Apps in 2020




हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप सब ?

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो प्रोग्रामिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं। लेकिन आपको किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं और आप फ्री में सिर्फ सीखना चाहते हैं।


तो आज हम आपके लिए ऐसे 7 प्लेटफार्म, मतलब वेबसाइट या एप्स को लेकर आए हैं जहां आप फ्री में प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं। और वेब डेवलपमेंट से लेकर एआई और मशीन लर्निंग तक भी फ्री में सीख सकते हैं।


इस टॉपिक पर हमने डिटेल में एक वीडियो बनाया है जिसे आप देख सकते हैं - 



तो चलिए बिना आपका समय गवाएं, हम आपको उन प्लेटफार्म से मिलवाते है -------




1. Codeacademy -




कोड अकैडमी का ऑफिशल वेबसाइट https://codeacademy.com है।

इसकी शुरुआत 2011 में की गई थी और आज इसके 3 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है जो इससे कोडिंग सीख रहे है।


कोड अकैडमी 12 अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग सिखाता है जिसमें Python, HTML, Java, JavaScript आदि शामिल है।


इसमें सभी कोर्सेज फ्री है लेकिन अगर आपको क्विज या प्रोजेक्ट चाहिए तो ऐसी स्थिति में आपको इन्हें कुछ पैसे देने होते है। लेकिन अगर आप केवल सीखना चाहते हैं तो आप फ्री में इनके सारे कोर्सेज को ले सकते है।


तो अब सवाल यह उठता है कि बिगनर के लिए यह प्लेटफॉर्म कैसा है। तो फ्री कोड कैंप में काफी अच्छी तरीके से कांसेप्ट को समझाया जाता है इसीलिए अगर आप एक बिगनर है, तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी अच्छा होगा।


अगर आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तो शुरुआत के लिए कोडकैडमी एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर आप किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को अच्छी तरह से जानते हैं और उस लैंग्वेज में और एडवांस लेवल में सीखना चाहते हैं तो शायद आपको दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जाना चाहिए।






2. FreeCodeCamp -



इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://freecodecamp.org है।

इसकी शुरुआत 2014 में कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मिलकर किया था।


यह एक नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है।


यह बिल्कुल फ्री है। यहां आपको कोडिंग से संबंधित वीडियोस और चैलेंज, इस दोनों ही फ्री में मिलते हैं।


कोड अकैडमी से अलग फ्रि-कोड-कैंप का फोकस चैलेंज इस पर ज्यादा और कांसेप्ट पर थोड़ा कम होता है। मतलब यहां पर आपको काफी अच्छे चैलेंज दिए जाते है।


अगर आप पूरी तरह से बिगनर है, तो आपको पहले किसी और प्लेटफार्म से उस लैंग्वेज के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए। उसके बाद फ्री कोड कैंप में आपको आना चाहिए, जिससे आप चैलेंज को आसानी से पूरा कर सके और किसी भी कांसेप्ट को समझने में आपको परेशानी ना हो।


फ्रि कोड कैंप का एक अपना यूट्यूब चैनल भी है। वहां पर भी आपको सभी वीडियो लेक्चर डिटेल में मिल जाएंगे।





3. MIT OCW (MIT OpenCourseWare) -



जी हां, मैं अमेरिका के MIT University की ही बात कर रहा हूं।

इस यूनिवर्सिटी ने 2001 में इस प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जहां वह फ्री में लोगों को क्लासेस देते हैं।


यहां आपको 2400 से भी ज्यादा कोर्सेज मिलेंगे, जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल, दोनों ही फील्ड से है।


इसमें मिलने वाले कोर्स में आपको उस टॉपिक के बारे में काफी डिटेल और गहराई में जाकर समझाया जाता है। MIT OCW में आपको data structure, algorithm, artificial intelligence, machine learning, neural network आदि से जुड़ी कोर्स भी मिलती है।


MIT OCW हर टॉपिक को काफी डिटेल में पढ़ाता है। इसीलिए आप अगर पूरी तरह से बिगनर है तो आप पहले उस लैंग्वेज के बारे में बेसिक जानकारी जुटा ले। ताकि जब आप MIT OCW में इसे डिटेल में पढ़ें तो आपको सब कुछ एक ही बार में समझ में आ जाए।


MIT OCW में आपको किसी तरह के सर्टिफिकेट और क्विज, उपलब्ध नहीं कराए जाते। लेकिन आपको असाइनमेंट मिलता है।


MIT OCW का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है और वहां भी आप इनके लेक्चर को फ्री में देख सकते हैं।


यह सारे लेक्चरर्स आपको MIT के प्रोफेसर ही देते हैं।




4. Programming Hero -



इसका ऑफिशल वेबसाइट https://programming-hero.com है।

और इसका ऐप भी आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए मिल जाएगा।


यह प्लेटफार्म वेबसाइट डेवलपमेंट और एप डेवलपमेंट से संबंधित जरूरी लैंग्वेज को सिखाता है।


इसमें आपको सभी तरह के लैंग्वेज सीखने को नहीं मिलेंगे।

5 से 6 लैंग्वेज आपको सीखने को मिलेंगे।


लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें आप गेम खेलते हुए सीख सकते हैं।

जी हां, इसके सिखाने का तरीका गेम की तरह का है, जिसे आपको एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।


अगर आप एक बिगनर है और वेब डेवलपमेंट सीखना चाहते हैं, वो भी गेम खेलते हुए, तो यह प्लेटफार्म आपके लिए है।


और सबसे अच्छी बात की यह पूरी तरह से फ्री है।






5. SoloLearn -



इसका ऑफिशियल वेबसाइट https://sololearn.com है। इसका एंड्रॉयड और आईफोन एप भी मौजूद है।

इसकी शुरुआत 2013 में की गई थी।


SoloLearn, 13 अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखाता है जिसमें Python, Java, SQL, Ruby, PHP आदि लैंग्वेज भी शामिल है।


किसी भी लैंग्वेज को सीखने के लिए SoloLearn एक सबसे अच्छा फ्री प्लेटफार्म है।


इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलते है।

इसमें आपको कम्युनिटी का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप अपने जैसे दूसरे प्रोग्रामर से डिस्कस कर सकते हैं।

इसके साथ ही कोड सेक्शन भी मिलता है, जिसमें आप दूसरे प्रोग्रामर के अपलोड किए गए कोड को देख भी सकते हैं और अपना कोड अपलोड भी कर सकते हैं।





6. Coursera - 



जी हां, मुझे पता है कि Coursera अपने पेड कोर्स के लिए जाना जाता है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि Coursera में सब कुछ पेड है। इसमें भी आप फ्री में कोर्स ले सकते हैं। और वह कैसे ले सकते हैं, वह हम आगे बताएंगे।


इसका ऑफिशियल वेबसाइट https://cousera.org है।

इसकी शुरुआत 2012 में Stanford University के 2 प्रोफेसर ने मिलकर की थी।


Coursera बहुत प्रकार की कोर्स उपलब्ध कराता है।

इसके 5 करोड से भी ज्यादा यूजर है।


Coursera मैं बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी जैसे Yale University, Michigan University, Stanford University आदि तथा बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Google, IBM आदि के साथ जुड़ी है। और उनके साथ मिलकर कोर्स उपलब्ध कराती है।


Coursera में कुछ ही ऐसे कोर्स है जो पूरी तरह से पेड है, जिसमें आप बिना पैसे खर्च किए, कुछ भी नहीं सीख सकते।

लेकिन इसके ज्यादातर कोर्स दो ऑप्शन के साथ आते हैं।


पहला पेड - जिसमें आपको वीडियो के साथ-साथ प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और सर्टिफिकेट भी मिलता है।


दूसरा ऑडिट - इसमें आपको सिर्फ वीडियो मिलता है।


ऑडिट का मतलब फ्री होता है। जब आप Coursera में किसी कोर्स को ऑडिट करते हैं ,तब आप उसे फ्री में देख सकते है।





7. edX - 



इसका ऑफिशल वेबसाइट https://edx.org है।

इसकी शुरुआत 2012 में Harvard University और MIT University ने की थी।


यह एक नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो 2400 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराता है। जो टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल दोनों फील्ड के होते हैं।


edX में आप कोर्स ऑडिट कर सकते हैं। जिस तरह से आप Coursera में कर सकते थे।


लेकिन यहां कुछ कोर्स में आपको एक लिमिटेड टाइम के लिए ही कोर्स को एक्सेस करने का ऑप्शन मिलता है।

लेकिन आप चिंता ना करें, क्योंकि इसमें काफी अच्छा खासा टाइम दिया जाता है। अगर आप हर रोज क्लास करते हैं, तो इसे आसानी से दिए गए समय में ही पूरा कर सकते हैं।


edX ने भी कई बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी जैसे Harvard University, MIT University, Boston University, University of Texas आदि के साथ मिलकर अपने कोर्स को तैयार किया है।


________________________________________________________________________________________________


आज के इस आर्टिकल में इतना ही।

उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिली होगी।


अगर आप इस आर्टिकल्स के संबंध में कुछ कहना चाहते हैं या अपनी सलाह रखना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते है।


इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं तथा हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे पॉडकास्ट को भी सुनकर फॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।



YouTube Channel - https://youtube.com/channel/UClvDTbcj0zngzlc9YMX4Pmw


Anchor Podcast - https://anchor.fm/mr-indian-programmer


Spotify Podcast - https://open.spotify.com/show/0fRug6lnBJUKRmnTnqtsAK


Google Podcast - https://www.google.com/podcasts?feed=aHR0cHM6Ly9hbmNob3IuZm0vcy8zMzc0MTMyYy9wb2RjYXN0L3Jzcw==


PocketCasts Podcast - https://pca.st/hlpkmrm7



________________________________________________________________________________________________


धन्यवाद,

आपका मित्र

Mr Faiz

Comments